Hindi, asked by ratanppt, 2 months ago

हाथ पाव ढीले पडना मुहावरे का मतलब ​

Answers

Answered by shifawani30
5

➡️Aɴsʀ

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ hath paon fulna muhavare ka arth – घबरा जाना । दोस्तो जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी प्रस्थिती मे पहुच जाता है जिसमे उसे भय लगने लगता है और वह घबराने लग जाता है|

❥︎Tꫝꪖnksシ︎

Answered by bhatiamona
1

हाथ पाव ढीले पडना  मुहावरे का अर्थ

मुहावरा : हाथ पाव ढीले पडना

अर्थ : थक जाना, हाथ पैरों में ताकत न रहना

वाक्य प्रयोग-1 :  दिनभर सफाई का कार्य करते-करते विनीता के शाम होते होते हाथ-पाँव ढीले पड़ गये।

वाक्य प्रयोग-2 : राजू को अपने घर से विद्यालय इतनी दूर जाना पड़ता था कि आने जाने में ही उसके हाथ-पाँव ढीले पड़ जाते थे।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions