Hindi, asked by shreyash5654, 2 days ago

हिदी पढने का महत्व समझ्यते बहन को पत्र लिखा हम छोटी​

Answers

Answered by ajitdhanshri1234
1

Answer:

Explanation:

आदर्श कॉलोनी,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

17 अक्टूबर, 2020

प्यारी बहना ,

मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। मैं यह पत्र तुम्हे हिदी पढने का महत्व बताने हेतु लिख रहा हूं।

आज के युग में हम हिंदी के महत्व को उजागर करने जा रहे हैं। हिंदी के उद्भव , विकास और प्रसिद्धि इन सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने की कोशिश करेंगे। यह लेख हिंदी भाषी तथा गैर हिंदी भाषी लोगों के लिए भी लाभदायक है , जिसके माध्यम से वह हिंदी को और विस्तार पूर्वक समझ सकेंगे। हिंदी की प्रसिद्धि आज देश ही नहीं अभी तो विदेश मे भी है। हिंदी का सरलतम रूप आज समाज में व्याप्त है।  हिंदी का अध्ययन देश ही नहीं अपितु विदेश में भी किया जा रहा है। हिंदी भाषी क्षेत्रों का दायरा व्यापक और विस्तृत होता जा रहा है , जिसमें संभावनाएं असामान्य रूप से बढ़ती जा रही है।

मेरी प्यारी बहना शायद तुम्हे पता नही होगा की ,हिंदी के शब्द सरल और सुविधाजनक माने जाते हैं। इस प्रकार यह लोग सम्मानीय की भाषा बनती है। हिंदी का साहित्य में आगमन एक क्रांतिकारी चरण है। हिंदी से पूर्व प्राकृत , अपभ्रंश , खड़ी बोली आदि का प्रयोग था जो बेहद ही जटिल भाषा मानी जाती है। इसको लिखना और बोलना बेहद कठिन माना जाता है।

अब तुम्हे हिदी पढने का महत्व समज मे आया होगा , अपणा कयाल रखना |

तेरी बहन ,

धनश्री .

Similar questions