*हिंदी परीक्षण पत्रक*
(शनिवार दिनांक 12-09-2020)
*कक्षा 10th*
समय: 60 मिनट पूर्णांक: 50
*निर्देश:* 1-सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है।
2- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
3-प्रश्न क्रमांक 1 के 5भाग हैं। सभी वस्तुनिष्ठ हैं।
*(क) निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए-*
(1) 'गेहूं और गुलाब' निबंध में गेहूं प्रतीक है-
(अ) अमीर का
(ब) गरीब का
(स) श्रमिक का
(द) विलासी का
(2) 'गेहूं और गुलाब' निबंध है-
(अ) ललित
(ब) विचारात्मक
(स) वर्णनात्मक
(द) राजनीतिक
*(ख) रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए-*
(1) रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म सन्............ में हुआ था।
(2)............ हम खाते हैं, गुलाब सूंघते हैं।
*(ग) सत्य/असत्य लिखिए-*
(1) 'माटी की मूरतें' रामवृक्ष बेनीपुरी की रचना है।
(2) गेहूं मनुष्य की सुख एवं शारीरिक आवश्यकता का प्रतीक है।
*(घ) एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए-*
(1)गेहूं को हम खाते हैं और गुलाब को क्या करते हैं ?
(2) पृथ्वी पर मानव अपने साथ क्या लेकर आया है ?
*(ड॰) सही जोड़ियां बनाइए-*
*(अ)* *(आ)*
1- मन-मोर (क) रामवृक्ष बेनीपुरी
2-पतियों के देश में (ख) तत्पुरुष
3 कीट-पतंग (ग) बहुव्रीहि
4 दशानन (घ) द्वंद समास
*प्रश्न 2-*
(अ) मानव जीवन सुखी और आनंदित कब होता है ?
(ब) गेहूं और गुलाब से मानव को क्या प्राप्त होता है?
*प्रश्न 3-* निम्न गद्यांश की व्याख्या संदर्भ,प्रसंग सहित कीजिए-
"मानव-शरीर में पेट का स्थान नीचे है, हृदय का ऊपर और मस्तिष्क का सबसे ऊपर! पशुओं की तरह उसका पेट और मानस समानांतर रेखा में नहीं है। जिस दिन वह सीधे तन कर खड़ा हुआ, मानव ने उसके पेट पर विजय की घोषणा की।"
*प्रश्न 4-*
(अ) वृतियों के उपनयन का क्या आशय है? स्पष्ट कीजिए ।
(ब) नीचे लिखे शब्दों का प्रयोग करते हुए वाक्य बनाइए-
कच्चा, शारीरिक, मानसिक, भ्रष्टाचार ।
*प्रश्न 5-* रामवृक्ष बेनीपुरी का साहित्यिक परिचय निम्न बिंदुओं के आधार पर दीजिए-
•दो रचनाएं
•भाषा-शैली
•साहित्य में स्थान
अंजली सिंह
डी.आर.जी.-हिंदी
जिला अनूपपुर
Answers
Answered by
0
Answer:
what is there to answer in this pls follow me and mark nrainliest
Answered by
0
Answer:
1(ब) , २(ब),., I'm sorry but mala evadach mahit aahe so I'm telling you . plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz give me brain list plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz
Similar questions
Hindi,
4 months ago
India Languages,
4 months ago
English,
8 months ago
Physics,
1 year ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago