Hindi, asked by umarana96, 1 year ago

हिंदी पत्रिकाएँ पढनी चाहिए , इस विषय पर दो मित्रों के मध्य संवाद

Answers

Answered by bhatiamona
9

हिंदी पत्रिकाएँ पढ़नी चाहिए , इस विषय पर दो मित्रों के मध्य संवाद :

मित्र 1 : मोहन तुम्हें हिंदी पत्रिकाएँ पसंद है क्या ?

मित्र 2 : हाँ , सुमित मुझे हिंदी पत्रिकाएँ पढ़ना बहुत पसंद है |

मित्र 1 : मैंने भी हिंदी पत्रिकाएँ पढ़ना शुरू कर दी |

मित्र 2 : मुझे अब यह पढ़ना बहुत अच्छा लगता है | इनको पढ़ने से हमें बहुत जानकारी मिलती है |

मित्र 1 : सही कहा , हमें यह हिंदी पत्रिकाएँ पढ़नी चाहिए | हमें इसे पढ़ने की आदत डालनी चाहिए |

मित्र 2 : जब से मैंने यह पढना शुरू किया , मेरे हिंदी बहुत अच्छी होगी गई है |

मित्र 1 : मेरी भी , मुझे तो हिंदी पहले पढ़ने नहीं आती थी |

मित्र 2 : मेरा बड़ा भाई रोज़ पढ़ता है , मैंने उसे देखकर पढ़ना शुरू कर दी |

मित्र 1 : मुझे तो इसमें कहानियाँ पढना बहुत अच्छा लगता है , साथ देश-विदेश की रोजक बातों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है |

Answered by shishir303
5

‘हिंदी पत्रिकाएँ पढनी चाहिए’ इस विषय पर दो मित्रों के मध्य संवाद...

राहुल : तुम हिंदी पत्रिकाएं पढ़ते हो?

अंशुल : हाँ, मैं अनेक हिंदी पत्रिकाएं पढ़ता हूँ, जिनमें नंदन, सुमन-सौरभ आदि आदि का नाम प्रमुख है। यह मेरी पसंदीदा पत्रिकाएं हैं।

राहुल : हाँ, लेकिन आजकल बहुत सी हिंदी पत्रिकाओं का प्रकाशन बंद होता जा रहा है। पहले हिंदी की कितनी पत्रिकायें छपती थीं। अब गिनी-चुनी रह गयी हैं।

अंशुल : ये सब डिजिटल क्रांति के कारण हुआ है। मोबाइल, इंटरनेट आदि के प्रचलन के कारण बहुत सी पत्रिकाओं की बिक्री कम हो गयी है, इसलिये पत्रिकायें बंद होती जा रही हैं।

राहुल : सही बात है, हमें प्रयास करके हिंदी पत्रिकाओं को बंद होने से बचाना है, इसके लिये जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग पत्रिकाये पढ़ें।

अंशुल : हमें अपने दोस्तों को भी इस संबंध में प्रेरित करना चाहिये।

राहुल : सही विचार है। जब हम सब नियमित रूप से हिंदी पत्रिकायें खरीदेंगे और पढ़ेंगे तो इन पत्रिकाओं का प्रचलन बढ़ेगा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

जल संकट से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और उनके सुझाव के विषय में चर्चा करते हुए दो मित्रों  के बीच हुई बातचीत को लगभग 50 शब्दों में संवाद रूप में लिखिए।

https://brainly.in/question/10225676

बढ़ते मोबाइल चलन के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद।

https://brainly.in/question/10862412

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions