हिंदी पत्र लेखन
अपने जन्मदिन पर आने का निमंत्रण देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
in short plese
Answers
गर्दनीबाग,
पटना
दिनांक: 6-3-2021
प्रिय मित्र मिहिर,
सप्रेम नमस्ते
तुम्हारा पत्र मिला और तुम्हारी कुशलता के बारे में जानकर बहुत प्रसन्नता हुई। तुम्हारे यहां नहीं होने से मन में एक कसक-सी रहती है। जब तुम इस शहर में रहते थे तब तुम्हारा साथ मुझे बहुत अच्छा लगता था लेकिन चाचा जी के तबादले के कारण तुम्हें यहां से जाना पड़ा और हम अलग हो गए। 15 मार्च को एक ऐसा अवसर आने वाला है जिसमें हमारी मुलाकात हो सकती हैं और वह है मेरा जन्मदिन। मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जन्मदिन पर आओ और हम दोनों मिलकर पुरानी यादों को ताजा करें साथ ही अपने जन्मदिन का जश्न भी मनाए।
इस बार मेरे जन्मदिन पर मां पापा ने दिन में सत्यनारायण की कथा रखी है और शाम को एक छोटी-सी पार्टी का आयोजन किया है। इसमें बच्चों की रुचि के अनुसार भोजन की व्यवस्था है। छोटी बहन ने गेम की भी कोई योजना बनाई है जो अत्यंत मनोरंजक है। अगर तुम मेरे जन्मदिन पर आते हो तो यही मेरे लिए मेरे जन्मदिन का तोहफा होगा और मुझे बहुत अच्छा लगेगा। यह तोहफा तुम मुझे अवश्य देना चाहोगे। चाचा जी एवं चाची जी को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में
तुम्हारा मित्र,
रमन
I hope this helps you.
Please Mark Me As Brainleast
Plsssssssssssssssssssssssssss
Answer:
पत्र लेखन
अपने जन्मदिन पर आने का निमंत्रण देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
Explanation: