Social Sciences, asked by vermaa587, 3 months ago

हाथ से बुने हुए वस्त्र की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by bannybannyavvari
9

Explanation:

इनमें से हाथ से काते गए धागों वाले कुछ वस्त्र उनके समय के हिसाब से तो ठीक थे, लेकिन आधुनिक लिनेन की तुलना में मोटे थे। मौजूदा समय में लिनेन आमतौर पर एक महंगा कपड़ा है एवं अपेक्षाकृत रूप से कम निर्मित होता है। इसमें कपास एवं अन्यान्य प्राकृतिक रेशों जैसा एक लंबा "रेशा" (फाइबर की लम्बाई वाला) होता है।

Answered by Rameshjangid
1

हाथ से बुने हुए वस्त्र की विशेषताऐ : -

  • हाथ से बुने हुए वस्त्र पर हम आसानी से अपनी पसंद के विशेष व बारीक डिजाइन दे सकते हैंं ।
  • इससे हम ऐसे डिजाइन दे सकते हैं जो सामान्तया मशीन से संभव नहीं होता ।
  • हाथ से बने वस्त्र अधिक टीकाऊ होते हैं जो जल्दी नहीं फटते हैं ।
  • कपड़ों में विभिन्न प्रकार के रंगों , आँखों को आराम देने वाली डिजाइनें , चमचमाते रूपों और उनकी खूबसूरत बुनावट विशेष प्रकार से आकर्षण पैदा करता हैं ।
  • ग्रामीण स्थान पर हथकरघा भारत में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार स्थान है ।
  • हाथ से बुने हुए वस्त्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह विभिन्न प्रकार के समुदायों को 4.33 मिलियन व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध प्रदान करता है । जो पूरे देश भर में 2.38 मिलियन करघों से जुड़े हुए होते हैं ।

For more questions

https://brainly.in/question/32102642

https://brainly.in/question/13034731

#SPJ3

Similar questions