Hindi, asked by letsbegin1, 3 months ago

हाथ से बनी हुई वस्तुओं तथा मशीन से बनी हुई वसतुओ में ज्यादा अच्छा कया है?

और कयों?​

Answers

Answered by Bhawnadhanik29112000
2

Answer:

हाथ औजार या हस्तोपकरण (Hand Tools) की श्रेणी में वे सब औजार तथा सामान आते हैं जिनकी सहायता से कारीगर अपने नैपुण्य तथा हस्तकौशल द्वारा अपनी दस्तकारी से संबंध रखनेवाले पदार्थों को वांछित रूप, आकार आदि देते हैं। आधुनिक युग में मशीन औजारों (Machine Tools) का भी एक प्रमुख स्थान है, लेकिन तात्विक दृष्टि से देखने पर वे भी हाथ औजारों की सीमा में ही आ जाते हैं। जब किसी प्रक्रिया को हाथों से, शारीरिक बल की सहायता से औजार द्वारा किया जाता है। तब यह औजार 'हाथ औजार' कहलाते है और जब वही प्रक्रिया यांत्रिक प्रयुक्ति द्वारा इंजन बल से संचालित होती है, उसे मशीनी औजार कहते हैं।

Explanation:

मशीनों का प्रयोग से कहीं पर खुशहाली है तो कहीं पर दुखी मशीनों के प्रयोग से आज आज संसार उन्नत की ओर है पर इसका प्रभाव हमारे वातावरण पर भी पड़ा है जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है वैज्ञानिकों ने कई वस्तुओं का आविष्कार किया वस्तुओं के प्रयोग से हमारा जीवन लाभान्वित भी है और ग्रसित भी है।वैज्ञानिकों ने बहुत सी वस्तुओं का अविष्कार किया है जो है एसी ,कार ,रेफ्रिजरेटर , एटम ,मिसाइल, गन आदि है इन सब से हमें लाभ भी है पर दूसरी तरफ इनसे हम लोग को हानि भी है।

जिसका प्रभाव हमारे पृथ्वी पर पड़ा है ग्लोबल वार्मिंग से तूफान सुनामी चक्रवात हवाएं आदि उत्पन्न होती है जिससे मानव जाति पर गहरा प्रभाव पड़ता है ।

i hope you like this ans

Similar questions