Hindi, asked by jogiritik241, 4 months ago

हिंदी साहित्य के इतिहास को कितने कालों में बांटा गया है प्रत्येक काल को विशेषता लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
13

Explanation:

इस काल में गद्य में समक्ष पद्य साहित्य दब - सा गया है . आज की कविता भी गद्य से प्रभावित है . आचार्य शुक्ल ने गद्य काल के इतिहास को तीन उत्थान कालों में विभक्त किया है यथा भारतेंदु युग ,द्वेदी युग तथा छायावादी युग . यदि भारतेंदु विकास का युग है तो द्ववेदी युग का परिस्कार का छायावादी युग विकास का चरम उत्कर्ष काल है

no need to mark

Answered by nidhisingh62046
4

Explanation:

कालक्रम के अनुसार हिंदी साहित्य को चार भागों में बांटा गया है, जो इस प्रकार है... आदिकाल — इस काल में वीर रस से संबंधित साहित्य की रचना प्रमुखता से होती थी। कवि लोग अपने आश्रयदाता राजा की प्रशंसा में और उसकी वीरता का बखान करने वाले साहित्य की रचना करते थे।

Similar questions