हिंदी साहित्य में उल्लिखित किसी भी लेख या कविता के उन 10 अंशो / कविता पंक्ति का उल्लेख करो जो आपको अत्यंत मार्मिक लगी । यह भी उल्लेख करो कि वो आपके अन्तःकरण को क्यों छू गयी
Answers
Answered by
3
Answer:
unable to understand sry
Answered by
0
हिंदी साहित्य में मुझे संत कबीर की रचनाएं अच्छी लगती है क्योंकि उनमें जीवन का संदेश निहित होता है।
- कबीर जी सरल व सहज शब्दों में काव्य लिखते थे।
- उनके दोहे शिक्षा प्रद है , उनकी लिखी प्रत्येक रचना में हमें कुछ नया सीखने को मिलता है।
- वैसे तो कबीर जी के हर दोहे में हमें शिक्षा मिलती है किन्तु उनका यह दोहा मेरे दिल को छू गया , " दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करे न कोय।
- जो सुख में सुमिरन करे , तो दुख काहे को होय।।
- इस दोहे की पंक्तियां मेरे मन को छू गई क्योंकि इस दोहे का अर्थ है कि हम पूरा जीवन भोग विलास में बिताते है , समझते है कि यह सब सुख वैभव हमारी मेहनत का नतीजा है लेकिन हम उस ईश्वर की दया नही मानते , उस प्रभु का शुकराना कभी नहीं करते , अपने ही घमंड में चूर रहते है। जब कोई दुख आता है तब मंदिरों में जाकर पूजा करते है, रोते है , उसके आगे गिड़गिड़ाते हैं, कबीर जी कहते है कि यदि हम सदैव उस ईश्वर को याद करेंगे तो कभी भी दुख नहीं होगा।
- कबीर जी के अन्य दोहे
- कबीर खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर,
ना काहू से दोस्ती, न काहू से बैर।
2. जीवन में मरना भला, जो मरि जानै कोय।
मरना पहिले जो मरै अजर अमर सो
होय।।
3. बड़ा भया तो क्या भया, जैसे पेड़ खजूर।
पंथी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।।
#SPJ2
Similar questions