Hindi, asked by jishmithalakshmi, 2 months ago

हिंदी सीखने की जरूरत बताते हुए छोटी बाई के नाम पत्र लिखो​

Answers

Answered by pramodkumarm897
5

Explanation:

प्यारा भाई छोटू ,

तू कैसा है ?आशा करती हूं कि तू वहां ठीक होगा मैं भी यहां ठीक हूं . तेरा बहुत याद आ रहा था इसीलिए तुझे पत्र लिखने बैठ गया .

आज मैं तुझे जिस विषय में बताने जा रही हूं उस विषय के बारे में तूने बहुत बार सुना होगा . तू जानता है कि हिंदी हमारा राष्ट्रीय भाषा है . पर लोग उसे कहने में झिझक महसूस करते हैं . क्या तुझे भी ऐसा लगता है कि हमें अपनी ही राष्ट्रीय भाषा छोड़कर दूसरों की भाषा सीखना जरूरी है ? मुझे लगता है हमारे देश के लोगों को इसका ध्यान से रहना चाहिए कि हमारा भाषा कितना शुरू दूर है . इस हिंदी भाषा के लिए हमारा भारत कितना गौरव महसूस करता है . इसीलिए मैं तुझे भी बनना चाहती हूं कि हिंदी बोलना कभी भी छोड़ मत देना . हमेशा अपनी भाषा के लिए लड़ना सीखना . इतना कहकर मैं अपना पत्र समाप्त करती हूं

तेरा प्यारा बेहन

भूमिका

आशा करती हूं कि आपको यह सहायता जरूर करेगा !!!!!!!!

Similar questions