हिंदी सीखने के क्या क्या लाभ है
Answers
हिंदी भाषा सीखने के लाभ निम्नलिखित है:
हिंदी भाषा के ज्ञान से हमें रामायण और भगवत गीता जैसे हमारे पवित्र को पढ़ने का एक अवसर मिलता है हालांकि अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध है लेकिन हिंदी में पढ़ कर जो स्पर्श हमें मिलता है वह अभी भाषा में नहीं मिलता .
hope this helps you ✌️
Answer:
दुनीया मे बहुत सारे भाषऒ है, लेकिन हिंदी महत्वपुणॅ है। हमारा जग छोटा होता जा राहा है, अौर व्यापार मे जरुरी हे कि हम अलग-अलग भाषाए बोल सके। क्योंकी भारत की व्यापार बङ रहा है, हिन्दी भाषा अौर प्रमुख होता जा रहा है। अपने पढाई पूरे करने के बाद, मै भारत मे बस जाना चाहती हूं। अगर मुझे वहां की लोग के सात बात करनी है, तो हिन्दी जानना बहुत जरुरी होगी। हिन्दी भारत के उत्तरी भाषाए से जोङा है। तो हिन्दी जानने से दुसरे भाषाए भी थोडा थोडा समज सकूंगी, जैसे पंजाबी अौर गुजराती। अमरीका मे, ज्यादातर देसी लोग हिन्दी बोलते है। हिन्दी भाषा इन सब को जोदता है। विश्वविधालय मे हिन्दी की पढाई महत्वपुणॅ है क्योंकी यह ही भाषा को जिदंा रखता है।अगर हम हिंदी सीखे, तो अपने बच्चे को भी सिखा सकते है। हिंदी बहुत प्राचीन अौर सुन्दर भाषा है, अौर मुझे खुशी हुई कि मुझे इस भाषा को सीखने को मौका मिला।