Hindi, asked by viiiakajal9, 8 months ago

हाथ से लिखी पुस्तक’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए-
A) हस्तलिखित
B) पांडुलिपि
C) पाषाण
D) तीर्थक्षेत्र​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

B) पांडुलिपि

व्याख्या :

हाथों से लिखी पुस्तक को 'पांडुलिपि' कहते हैं, जो प्राचीनकाल में हाथ से ही लिखी जाती थी। जब छापेखाने का आविष्कार नही हुआ था।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है।

जैसे :

विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी

गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी

कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य

विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र

परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी

अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत

अध्ययन किया हुआ : अधीत

#SPJ3

Answered by sweetyjindal1996sj
1

Answer:

हाथ से लिखित पुस्तक को पांडुलिपि कहते है। इसे अंग्रेजी में manuscript कहते है। यह प्राचीन काल में प्रयोग किए जाते थे । इनको पत्र पर लिखा जाता है।

Explanation:

अनेक शब्दों के लिए प्रयोग किए जाने वाले एक शब्द वाक्य की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्रयोग में लेते है। इस एक शब्द से अनेक शब्दों का मतलब बता दिया जाता है।

जैसे:

  • अधिक बोलने वाला व्यक्ति : वाचाल
  • विद्यालय में पढ़ने वाला : विद्यार्थी
  • शिक्षा देने वाला : शिक्षक
  • कभी न मरने वाला : अमर
Similar questions