हिंदी स्वरचित कविता या कहानी
Answers
Answered by
29
Answer:
अखबारों में नहीं छपना चाहता
मुझे छपना है
तुम्हारी हथेलियों पर
उन किताबों में
जिनको पढ़ने के बाद
सिरहाने रखकर सो जाती हो
इस तरह
मैं तुम्हारी नींद में
तुम्हारे ख़्वाबों का
हिस्सा बनना चाहता हूँ
ख़्वाबों से कहानियाँ बनती हैं
मैं कविताएं लिखना चाहता हूँ
जिसमें थोड़ी कहानी भी हो
Plzzz follow Brainmarks
Similar questions