Hindi, asked by s22145aakriti00533, 22 hours ago

हिंदी समाचार पत्र से पानी की समस्या के बारे
में कोलाज बनाइए।​

Answers

Answered by arundhatirawat118
3

Answer:

सेवा में,

सम्पादन महोदय,

दैनिक मथुरा दर्पण,

मथुरा।

श्रीमान

क्या आप अपने प्रतिष्ठित और सुविख्यात समाचार-पत्र मंे मेरे पत्र को स्थान देने की कृपा करेगें ? इस पत्र के माध्यम से मैं क्षेत्र की आम जनता की पानी की किल्लत समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराना चाहता हूँ। पानी की नियमित आपूर्ति बाधित होना इन दिनों आम बात हो गयी है। इसमें बलदेव पुरी, मथुरा क्षेत्र के निवासियों के सम्मुख गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। वर्षा का मौसम है। जमुना नदी जल से भरी हुई है। अतः विद्युत समस्या जैसी कोई बात नहीं रही है। ऐसे में समय-असमय पानी सप्लाई के बाधित होने का उचित कारण समझ में नहीं आता। पिछले कुछ दिनों से हमें एक बूंद तक पानी नहीं मिल सका है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि इन दिनों हमें पानी की कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है। मेरे विचार से पानी सप्लाई बाधित होने से इन दिनों वाटर सप्लाई विभाग के लोगों के कार्य क्षमता के प्रति लापरवाही है।

कृपा करके क्या आप इस पत्र को अपने समाचार-पत्र में स्थान देंगे, जिससे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट हो सकें। इसके लिए दोषी व्यक्तियों के प्रति उचित कार्यवाही हो सकें।

दिनांक: 20 अगस्त, – विनीत

एक भुक्तभोगी

सुधीर सक्सेना

Similar questions