हिंदी शिक्षण
Tuesday, 28 February 2017
वाच्य [कक्षा-10] के लिए
वाच्य परिचय
प्र - वाच्य किसे कहते है ?
उ - वाच्य उस रूप रचना को कहते हैं जिससे पता चलता है कि क्रिया को मूल रूप से चलाने वाला कर्ता है या कर्म ।
प्र - हिन्दी मे मुख्य कितने वाच्य होते है ?
उ - हिन्दी में मुख्य दो वाच्य होते है ।
[1]- कर्तृवाच्य - जिन वाक्यो में कर्ता कि प्रधानता होती है, उन्हे कर्तृवाच्य कहते है । इस प्रकार के वाक्य में अकर्मक और सकर्मक दोनों प्रकार की क्रियाएँ हो सकती है । पर इनमें कर्ता प्रमुख होता है और कर्म गौण
[2] - अकर्तृवाच्य- जिन वाक्यो में कर्ता गौण अथवा लुप्त होता है, उन्हे अकर्तृवाच्य कहते है ।
प्र - अकर्तृवाच्य के कितने भेद होते हैं ?
उ - अकर्तृवाच्य के दो भेद होते हैं -
[1] - कर्म वाच्य - कर्म की प्रधानता
[2]- भाववाच्य - भाव की प्रधानता
प्र - वाच्य की परिभाषा दीजिए ।
उ - क्रिया के जिस रूप से उसके कर्ता, कर्म या भाव के अनुसार होने का बोध होता है, उसे वाच्य कहते हैं ।
जैसे - [क ] - गोविंद बेर बेचता है ।
[ख ] - नगमा के द्वारा पापड़ बेचे गए ।
[ग ] - बहू के द्वारा बोला नहीं जाता ।
[प्र] - वाच्य के कितने भेद होते हैं ?
उ- वाच्य के तीन भेद होते हैं -
[1]- कर्तृवाच्य- जिस वाक्य की क्रिया का संबंध कर्ता से होता है, अर्थात वाक्य मेन कर्ता की प्रधानता होती है,उसे कर्तृवाच्य कहते हैं ।
जैसे - 1 मोहन किताब पढ़ता है ।
2 सोनाली कंप्यूटर ठीक करती है ।
3 निखिल पत्र लिखेगा।
[2] कर्मववाच्य- जिस वाक्य की क्रिया का संबंध कर्म से होता है, अर्थात वाक्य में कर्म की प्रधानता होती है,उसे कर्म वाच्य कहते हैं।
जैसे- 1 मोहन के द्वारा किताब पढ़ी जाती है।1
2 सोनाली के द्वारा कंप्यूटर ठीक किया जाता है।
3 निखिल के द्वारा पत्र लिखा जाएगा।
[3] भाववाच्य- जिस वाक्य की क्रिया का संबंध कर्ता और कर्म से न होकर भाव से होता है,उसे भाववाच्य कहते हैं,।
जैसे- 1 दादाजी से चला नहीं जाता है।
2 सीमा से पढ़ा जाएगा।
3 बंदर से कूदा गया ।
वाच्य परिवर्तन
कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य मे परिवर्तन
कर्तृवाच्य कर्मवाच्य
1 दीपिका ने खाना खाया । दीपिका के द्वारा खाना खाया गया।
2 क्या संगीता आगरा जाएगी ? क्या संगीता के द्वारा आगरा जाया जाएगा?
3 दादी ने एक कहानी सुनाई। दादी के द्वारा एक कहानी सुनाई गयी।
कर्मवाच्य से कर्तृवाच्य से बनाना
1 बंदर के द्वारा बच्चे को काटा गया। बंदर ने बच्चे को कट लिया।
2 रोगी के द्वारा दवा खाई गई रोगी ने दवा खाई।
3 भक्तों के द्वारा भजन गाए जाएंगे। भक्त भजन गाएँगे।
कर्तृवाच्य से भाववाच्य बनाना
1 कुलियों ने सामान नहीं उठाया कुलियों से सामान नहीं उठाया गया।
2 सैनिक नहीं डरते हैं। सैनिकों से नहीं डरा जाता है।
3 कनुप्रिया नहीं गाएगी। कनुप्रिया से नहीं गाया जाएगा।
अभ्यास प्रश्न
प्र वाच्य किसे कहते हैं ?
प्र 2- वाच्य के कितने भेद होते हैं ?
प्र 3- निम्नलिखित कर्तृवाच्य वाक्यों को कर्मवाच्य में बदलिए ।
[क] मोहन चाय नहीं पीता है।
[ख] बच्चे ने दूध पिया।
[ग] चिड़ियाँ आकाश में उडेंगी।
प्र 4- निम्नलिखित कर्तृवाच्य वाक्यों को भाववाच्य में बदलिए।
[क] मैं अब और नहीं चल सकता हूँ।
[ख] छात्र यहाँ खेलते हैं।
[ग] हम अभी सोएँगे।
प्र 5- निम्नलिखित कर्तृ वाक्यों को भाव वाच्य में बदलिए।
[क] अनीता के द्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है।
[ख] हमारे द्वारा निमंत्रण पत्र लिखे जाएंगे।
[ग] रानी खाना पका रही है।
प्र 6- निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए।
[क] राकेश पुस्तक पढ़ रहा है। [कर्म वाच्य में ]
[ख] मैं चुप नहीं बैठ सकता। [भाव वाच्य ]
[ग] भारत के द्वारा एक नया उपग्रह छोड़ा गया। [कर्तृ वाच्य ]
[घ] मैंने प्रेमचंद का उपन्यास ' कर्मभूमि ' पढ़ा। [कर्म वाच्य ]
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Unknown at 07:23
Share
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
Powered by Blogger.
Answers
अभ्यास प्रश्न उत्तर...
प्रश्न 1 – वाच्य किसे कहते हैं?
उत्तर – वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।
प्रश्न 2 – हिंदी में वाच्य के कुल कितने भेद होते है?
उत्तर – हिदी में वाच्य के कुल तीन भेद होते हैे, जो निम्नलिखित हैं....
- कर्तवाच्य
- कर्मवाच्य
- भाववाच्य
प्रश्न 3 — निम्नलिखित कर्तृवाच्य को वाक्यों को कर्मवाच्य में बदलिये
उत्तर –
(क) मोहन चाय नही पीता है।
कर्मवाच्य – मोहन द्वारा चाय नही पी जाती है।
(ख) बच्चे ने दूध पिया।
कर्मवाच्य – बच्चे द्वारा दूध पिया गया।
(ग) चिड़ियाँ आकाश में उड़ेंगी।
कर्मवाच्य – चिड़ियों द्वारा आकाश में उड़ा जायेगा।
प्र 4- निम्नलिखित कर्तृवाच्य वाक्यों को भाववाच्य में बदलिए।
उत्तर –
(क) मैं अब और नही चल सकता हूँ।
भाववाच्य – मुझसे अब और चला नही जा सकता।
(ख) छात्र यहाँ खेलते हैं।
भाववाच्य – छात्र से यहाँ खेला जाता है।
(ग) हम अभी सोएंगे।
भाववाच्य – हमसे अभी सोया जायेगा।
निम्नलिखित कर्मवाच्यों को भाव वाच्य में बदलिए।
(क) अनीता के द्वारा पुस्तक पढ़ी जाती है।
भाववाच्य – अनीता से पुस्तक पढ़ी जाती है।
(ख) हमारे द्वारा निमंत्रण पत्र लिखे जाएंगे।
भाववाच्य – हमसे निमंत्रण पत्र लिखे जाएंगे।
(ग) रानी खाना पका रही है।
भाववाच्य – रानी से पकाया जा रहा है।
प्र 6- निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए।
उत्तर –
[क] राकेश पुस्तक पढ़ रहा है। [कर्म वाच्य में ]
कर्म वाच्य – राकेश द्वारा पुस्तक पढ़ी जा रही है।
[ख] मैं चुप नहीं बैठ सकता। [भाव वाच्य में ]
भाववाच्य – मेरे द्वारा चुप नही बैठा जाता।
[ग] भारत के द्वारा एक नया उपग्रह छोड़ा गया। [कर्तृ वाच्य में ]
कर्तृवाच्य – भारत ने एक नया उपग्रह छोड़ा।
[घ] मैंने मैंने प्रेमचंद का उपन्यास ' कर्मभूमि ' पढ़ा। [कर्म वाच्य ]
कर्मवाच्य – मेरे द्वारा प्रेमचंद का उपन्यास कर्मभूमि पढ़ा गया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए- क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)
https://brainly.in/question/15031293
═══════════════════════════════════════════
पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/13094406
═══════════════════════════════════════════
हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/13094408
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○