Hindi, asked by rkrishnkantrajput, 8 hours ago

हिंदी शब्द संपदा को समझाते हुए पर्यायवाची एवं अनेकार्थी शब्दों को परिभाषित कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ हिंदी शब्द संपदा को समझाते हुए पर्यायवाची एवं अनेकार्थी शब्दों को परिभाषित कीजिए।

 

✎... पर्यायवाची शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है। वे शब्द जिनका बोलने में उच्चारण अलग हो लेकिन अर्थ एक समान हो उन्हें पर्यायवाची शब्द या समानार्थी शब्द कहते हैं। पर्यायवाची यह समानार्थी शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो उच्चारण में और लिखने में तो भिन्न होते हैं, लेकिन उनका अर्थ एक ही होता है, अर्थात वह किसी एक ही विषय, वस्तु, व्यक्ति या स्थान के लिए अर्थ प्रकट करते हैं।  

कुछ समानार्थी शब्द...

तरू : वृक्ष, पेड़, पादप, विटप, गाछ, द्रुम।  

कानन : जंगल, वन, अरण्य, विपिन, कान्तार।  

सरिता : नदी, निमग्ना, वाहिनी, स्रोतस्विनी, तटिनी, तरंगिणी।  

वसुधा : भूमि, पृथ्वी, वसुन्धरा, धरती, अचला, इला।

अनेकार्थी शब्द : अनेकार्थी शब्दों से तात्पर्य ऐसे शब्दों से होता है, जो लिखने और उच्चारण में एक ही शब्द होता है, लेकिन एक ही शब्द का भिन्न भिन्न अर्थों में प्रयोग किया जाता है। अनेकार्थी शब्द किसी एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं।

उदाहरण के लिए...

अर्थ : मतलब, तात्पर्य, प्रयोजन, धन

कनक : सोना, धतूरा, एक तरह का मादक पदार्थ

योग : जोड़, एक तरह प्राचीन व्यायाम भारतीय पद्धति

मत : राय, नकारना

उत्तर : एक दिशा का नाम, जवाब

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions