Hindi, asked by devanshu70, 8 months ago

हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए.​

Answers

Answered by aqsafathima006
2

Explanation:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य महोदय,

शासकीय केंद्रीय विद्यालय

मंडला (मध्यप्रदेश)

विषय – विद्यालय में हिंदी दिवस मनाने हेतु पत्र.

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तस्वीर पर क्लिक करें!

और जानें→

महोदय,

जैसा की हम सभी जानते हैं कि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं लेकिन हम इस दिन की महत्ता को समझते हुए भी इसे प्रतिवर्ष सामान्य रूप से मनाकर छोड़ देते हैं. इस पर मेरा सुझाव हैं कि हम इस दिन विद्यालय पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं जिससे छात्रों को हिंदी और कला क्षेत्र की और रुझान बढेगा.

सेवा में निवेदन हैं कि आप मेरे सुझाव पर संज्ञान अवश्य ले और विद्यालय परिसर में एक कवि प्रतिस्पर्था आयोजित करने की अनुमति अवश्य दे.

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम : विजय सक्सेना

कक्षा : 9वी “ब”

Similar questions