☺️✌️हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाये
❤️भारत मे हिंदी को कम महत्व और अँग्रेजी को ज्यादा महत्व क्यों दिया जाता है मेरे विचार से यदि हम अंग्रेजी को ज्यादा महत्व देते है तो हम अपने सहीदो की कुर्बानी व्यर्थ कर रहे है ।।❤️❤️✌️
❤️☺️हिंदी है हम वतन है , हिंदुस्तान हमारा
❤️ जय हिन्द जय हिंदी
Answers
Answered by
4
भारत में हमने अंग्रेजी को कुछ ज्यादा ही महत्व दे दिया है। इसके मुख्य तीन कारण हैं।
पहला भारत देश आजाद होने के बाद उच्च शिक्षा को अंग्रेजी में ही रखा जिसके कारण अंग्रेजी का महत्व भारत मे कुछ ज्यादा बढ़ गया। जब दूसरे देश अपने देशवासियों को शिक्षा अपनी भाषा में दे सकते हैं तो भारत क्यों नहीं कर दे सकता ?
आज भारत के उच्च न्यायालयों में सारा काम अंग्रेजी में ही होता है। एक गुजराती वकील गुजरात उच्च न्यायालय में गुजराती में दलील क्यों नहीं कर सकता ?
इसके कारण सारे अधिवाक्ताओं को अंग्रेज़ी सीखनी पड़ती है। सारे CA को अंग्रेजी में पढ़ाई करनी पड़ती है। CA और वकालत जैसे विषयों की पढ़ाई सस्ती है और गरीबी से ऊपर उठने को अच्छी माध्यम है। आप ही बताइये ऐसा कौन-सा देश है जहाँ पर आपको पैसा कमाना है तो विदेशी भाषा सीखनी पड़ती है। क्यों एक भारतीय नागरिक तमिल और गुजराती पढ़कर पैसा नहीं कमा सकता ? भारत में मेडिकल की शिक्षा भी अंग्रेजी में है। क्या चिकित्सक जर्मन देश मे नहीं हैं ? हम मेडिकल की पुस्तकों कों भारतीय भाषाओं में अनूदित क्यों नहीं कर सकते ?
पहला भारत देश आजाद होने के बाद उच्च शिक्षा को अंग्रेजी में ही रखा जिसके कारण अंग्रेजी का महत्व भारत मे कुछ ज्यादा बढ़ गया। जब दूसरे देश अपने देशवासियों को शिक्षा अपनी भाषा में दे सकते हैं तो भारत क्यों नहीं कर दे सकता ?
आज भारत के उच्च न्यायालयों में सारा काम अंग्रेजी में ही होता है। एक गुजराती वकील गुजरात उच्च न्यायालय में गुजराती में दलील क्यों नहीं कर सकता ?
इसके कारण सारे अधिवाक्ताओं को अंग्रेज़ी सीखनी पड़ती है। सारे CA को अंग्रेजी में पढ़ाई करनी पड़ती है। CA और वकालत जैसे विषयों की पढ़ाई सस्ती है और गरीबी से ऊपर उठने को अच्छी माध्यम है। आप ही बताइये ऐसा कौन-सा देश है जहाँ पर आपको पैसा कमाना है तो विदेशी भाषा सीखनी पड़ती है। क्यों एक भारतीय नागरिक तमिल और गुजराती पढ़कर पैसा नहीं कमा सकता ? भारत में मेडिकल की शिक्षा भी अंग्रेजी में है। क्या चिकित्सक जर्मन देश मे नहीं हैं ? हम मेडिकल की पुस्तकों कों भारतीय भाषाओं में अनूदित क्यों नहीं कर सकते ?
Answered by
6
❤हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाये तुम्हे भी ❤
हाँ भाई मैं भी तेरे विचार से सहमत हूँ ।
लेकिन हमारे सोचने का कोई फायदा नही है ।
जब तक सभी भारतियों का समर्थन हमे नही मिलेगा, तब
तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
हाँ भाई मैं भी तेरे विचार से सहमत हूँ ।
लेकिन हमारे सोचने का कोई फायदा नही है ।
जब तक सभी भारतियों का समर्थन हमे नही मिलेगा, तब
तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
Anshul8055:
It's Ok Bro
Similar questions