हिंदी दिवस का वृत्तांत लेखन
Answers
Answer:
विगत सप्ताह 14 सितंबर को हमारे विद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। हमारे मुख्य अतिथि हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि थे। जिनकी अनेक कविताएं प्रसिद्ध हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में छपती हैं। उन्होंने बहुत हिंदी भाषा पर एक ओजस्वी भाषण दिया और हिंदी भाषा का महत्व समझाया कि अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए और हमें सदैव अपनी मातृभाषा में ही सारे कार्य करने चाहिए। हमें अपनी मातृभाषा पर अभिमान होना चाहिए। अंग्रेजी का केवल उतना ही उपयोग करना चाहिए जहां आवश्यक है। उसके अलावा दैनिक रोजमर्रा के कार्यों में हमें अपनी मातृभाषा का ही उपयोग करना चाहिए। उन्होंने हिंदी को एक तेजी से बढ़ने वाली भाषा बताया और हमें हिंदी को जरूरत से अधिक से अधिक अपनाने की सीख दी। हमारे प्रधानाचार्य ने भी एक ओजस्वी भाषण दिया था। इसमें उन्होंने हिंदी के महत्व और उसके इतिहास पर प्रकाश डाला।
कुल मिलाकर हिंदी दिवस पर हमारे विद्यालय में यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा और हमें भी अपनी हिंदी भाषा का महत्व समझ में आ गया। हम सब लोगों ने छात्रों ने संकल्प लिया कि हम अपनी मातृभाषा का अधिक से अधिक सम्मान करेंगे।