Hindi, asked by hemadipesh, 8 months ago

हिंदी दिवस पर एक कविता लिकिये( ६०- १00 शब्द में)

चौथी कक्षा के लिए​​

Answers

Answered by 2001roars
3
हिंदी दिवस, हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पर छोटी सी कविता, हिंदी दिवस पर स्पीच, हिंदी दिवस पर निबंध, हिंदी दिवस पर शायरी, हिंदी दिवस पर हास्य कविता, हिंदी दिवस पर वृत्तांत लेखन, हिंदी दिवस पर भाषण, हिंदी दिवस के बारे में, हिंदी दिवस का महत्व पर निबंध, हिंदी दिवस का इतिहास, हिंदी दिवस का वृत्तांत, हिंदी दिवस का निबंध, हिंदी दिवस का भाषण, हिंदी दिवस का वृत्तांत लेखन, हिंदी दिवस का गाना, हिंदी दिवस पर स्टेटस और हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर चल रहे हैं। हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? भारतीय संविधान सभा द्वारा 14 सितंबर 1949 में हिंदी को राज भाषा का दर्जा मिला। तब से हर साल भारत की राज भाषा हिंदी के सम्मान में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए हिंदी दिवस पर कवता का पाठ किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपनों को हिंदी दिवस 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए डॉ लविश सांवरिया द्वारा लिखी हिंदी दिवस की सबसे प्यारी कविता लेकर आएं हैं। जिसके माध्यम से आप अपनों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं...
Answered by anshikapal68
1

Answer:

चलते लोग इस साल डिजिटल माध्यम से हिंदी दिवस मनाएंगे। इस दिन लोग एक दूसरे को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर आप भी अपने प्रियजनों और गुरुजनों को इन कविताओं और शायरियों के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं-

1.

हिंदी हिंदी से हिन्दुस्तान है,

तभी तो यह देश महान है,

निज भाषा की उन्नति के लिए अपना सब कुछ कुर्बान है।

2.

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।

3.

अगर तराजू न होता, तौलने को क्या होता

अगर राष्ट्रभाषा हिंदी नहीं होती, तो लोगों को एक दूसरे से जोड़ने को क्या होता।

4.

जन-जन की परिभाषा है हिंदी

उनमुक्त राष्ट्र की आशा है हिंदी

जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है

वो मजबूत धागा है हिंदी...

जन-जन की अभिलाषा है हिंदी

भारत देश की राष्ट्रभाषा है हिंदी

जिसने काल को जीत लिया है

ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी…

तुलसी की रामायण है हिंदी

कबीर का गायन है हिंदी

सरल शब्दों में कहा जाए

तो जीवन की परिभाषा है हिंदी…

5.

हिंदी हमारी आन है

हिंदी हमारी शान है,

हिंदी शुभ वरदान है,

हिंदी हमारी वर्तनी

हिंदी हमारा व्याकरण,

हिंदी हमारी संस्कृति

हिंदी हमारा आचरण,

हिंदी हमारी वेदना

हिंदी हमारा गान है,

हिंदी हमारी आत्मा

भावना का साज़ है,

हिंदी हमारी अस्मिता

हिंदी हमारा मान है।

हिंदी निराला, प्रेमचंद की लेखनी

हिंदी में तुलसी, सूर, मीरा जायसी की तान है

जब तक गगन में सूरज-चांद रहे,

तब तक वतन की राष्ट्रभाषा हिंदी रहे,

हिंदी हमारी आन है

हिंदी हमारी शान है,

हिंदी शुभ वरदान है।

Explanation:

See there are 4 poems u a can do any one ok

Similar questions