Hindi, asked by chandandeimd, 7 months ago

हिंदी दिवस पर औपचारिक पत्र लेखन​

Answers

Answered by indzz
3

Answer:

प्रिय पाठक!

हिन्दी दिवस की औपचारिक शुभकामना स्वीकार करें। मेरा हिन्दुस्तानी मन हिन्दुस्तान में रहने वाले एक हिन्दुस्तानी को “हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”, देने का नहीं कर रहा है। एक चीनी मैड्रिन दिवस की, एक जापानी जापानी दिवस की, यहाँ तक की एक पाकिस्तानी भी उर्दू दिवस की शुभकामना अपने दूसरे देशवासी को नही देता है। परन्तु हम ऐसा कर रहे हैं। हमारे देश की संकीर्ण राजनीति की क्षुद्रता ने हिन्दी को भारत में असहाय और विवाद की भाषा बना दिया परन्तु हमारी सर्वग्राहि संस्कृति ने इस वैज्ञानिक और सर्व समावेशी भाषा को 130 करोड़ लोगों की बोल चाल की भाषा बना दिया। आज हमे अपनी संस्कृति पर गर्व और हिन्दी पर गौरव का भाव और मजबूत करना चाहिए।

डॉ ज्योतिप्रसाद नौटियाल के शोधानुसार विश्व की कुल जनसंख्या का 18 % लोग हिन्दी जानते व बोलते हैं।

आजके वैश्विक स्पर्धा वाले बाजार में हिन्दी जानने वाले लोगों की इस विशाल संख्या ने इंग्लैंड, अमेरिका, चीन जैसे अनेक देशों को मजबूर कर दिया है कि उनकी कंपनियों के कर्मचारियों को हिन्दी का ज्ञान हो। उत्पादों पर नाम हिन्दी में लिखे जाने लगे हैं। ये विकसित देश हिन्दी के ज्ञान के लिए विशेष राशि आवंटित कर रहे हैं।

रही बात भविष्य की तो हिन्दी का भविष्य उज्ज्वल है। आज देश में हिन्दी की पत्र – पत्रिकायें पाठकों के द्वारा सर्वाधिक खरीदी जा रही है। संगणक में हिन्दी में बने ओ एस है, कुंजीपटल है। और नवोन्मेष जारी है।

आज के दिन हमे हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अनवरत लगे हुए समस्त राष्ट्रभक्तों को ,हिन्दी चलचित्र जगत् के प्रत्येक व्यक्ति को और अपने शुभचिंतकों को हृदय से धन्यवाद देते हुए उनके प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त करना चाहिए।

हम पिछले 67 वर्षों से हिन्दी दिवस मनाते आ रहें हैं!! बहुत से संकल्प हमने लिए, लक्ष्य रखे न्यूनाधिक उन्हें प्राप्त भी किया। आगे भी हम अपने संकल्प को शिव – संकल्प की तरह लेकर पूर्ण करेंगे।

हमारा हस्ताक्षर हमारे व्यक्तित्व का परिचायक है। हम सभी जन्म के आधार पर हिन्दुस्तानी है। अतः आज इस अवसर पर हम संकल्प करे कि

“आज से मैं अपना हस्ताक्षर हिन्दी अथवा अन्य भारतीय भाषा में करूंगा”

आपका संकल्प पूर्ण हो और माँ भारती हमारा मार्ग प्रशस्त करें, इसी प्रार्थना के साथ आपके अंदर स्थित प्रज्ञ आत्मा को प्रणाम करता हूँ।

Answered by sabreen28
7
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय,
शासकीय केंद्रीय विद्यालय
मंडला (मध्यप्रदेश)
विषय – विद्यालय में हिंदी दिवस मनाने हेतु पत्र

महोदय,
जैसा की हम सभी जानते हैं कि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता हैं लेकिन हम इस दिन की महत्ता को समझते हुए भी इसे प्रतिवर्ष सामान्य रूप से मनाकर छोड़ देते हैं. इस पर मेरा सुझाव हैं कि हम इस दिन विद्यालय पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं जिससे छात्रों को हिंदी और कला क्षेत्र की और रुझान बढेगा.
सेवा में निवेदन हैं कि आप मेरे सुझाव पर संज्ञान अवश्य ले और विद्यालय परिसर में एक कवि प्रतिस्पर्था आयोजित करने की अनुमति अवश्य दे.
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : विजय सक्सेना
कक्षा : 9वी “ब
Similar questions