Hindi, asked by saurabhpatel8051, 5 months ago

हिंदी वेफ मूल शब्दों की संख्या कितनी है​

Answers

Answered by chhavisharma451
1

Answer:

गत दो दशकों के दौरान रोज़मर्रा के उपयोग की हिंदी का शब्द-भंडार कई गुना बढ़ चुका है. हिंदी की संभाल के लिए उत्तरदायी शीर्ष सरकारी अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि भारी संख्या में ‘ट्रेन’ जैसे विदेशी शब्दों को आत्मसात करने से आम बोलचाल की हिंदी के शब्द-भंडार में शब्दों की संख्या करीब 20,000 से बढ़ कर 1.5 लाख के आंकड़े को छू चुकी है.

लेकिन, सरकार द्वारा प्रकाशित हिंदी शब्दकोश में नए शब्दों को बिना धूमधड़ाके के शामिल कर लिया जाता है, जबकि ब्रिटेन से प्रकाशित अंग्रेजी भाषा के प्रतिष्ठित शब्दकोश ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में नए शब्दों को शामिल किए जाने पर विधिवत सार्वजनिक घोषणा कर दुनिया को बताने की परंपरा है.

Similar questions