हिंदी व्याकरण की कुछ पुस्तके मंगवाने के लिऐ रचना सागर प्रकाशन के प्रबंधक को पत्र लिखिऐ ।
Answers
हिंदी व्याकरण की कुछ पुस्तके मंगवाने के लिऐ रचना सागर प्रकाशन के प्रबंधक को पत्र...
दिनाँक: 04 मार्च 2021
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
रचना सागर प्रकाशन,
दरियागंज,
नई दिल्ली-110002
विषय : हिंदी व्याकरण की पुस्तकों की मांग
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं रमन नेगी, सर्वोदय हाईस्कूल में कक्षा 10 का छात्र हूँ। मुझको अपनी दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में हिंदी व्याकरण की कुछ पुस्तकों की आवश्यकता है। कृपया सारी पुस्तकें वी. पी. पी. द्वारा भेजने की कृपा करें। वी. पी. पी. आने पर सारा मूल्य चुकाकर मैं वी. पी. पी. छुड़ा लूंगा। श्रीमान जी से अनुरोध है कि मुझे शीघ्र से शीघ्र आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाये, ताकि मेरा अध्ययन बाधित न हो।
धन्यवाद
प्रार्थी,
रमन नेगी,
E-55,
सेक्टर -3,
रोहिणी,
दिल्ली-85
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○