Hindi, asked by VaishnavNandan, 1 day ago

हिंदी- यातायात सुरक्षा क्या है? यातायात सुरक्षा के नियम एवं आवश्यकता पर चित्रों सहित वर्णन करोI

Answers

Answered by punamchitransh
1

Answer:

सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं।

Answered by suneetashiv010174
1

प्रश्न - यातायात सुरक्षा क्या है ?

उत्तर -सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग जिसमें पैदल चलने वाले, साइकल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं।

यातायात सुरक्षा के नियम :

वाहन चलाते तथा सवारी के वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें। वाहन चलाते वक्त मेकअप करना, बाल सवारना या फोन पर बात करने जैसे कार्य ना करें। सदैव यातायात नियमों का पालन करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखे।

Plz mark me as Brainliest.

Attachments:
Similar questions