Political Science, asked by parveenjhajot, 8 months ago

हैदराबाद के लोगों नवाब के खिलाफ क्यों विद्रोह किया​

Answers

Answered by shishir303
10

हैदराबाद के लोगों ने निजाम यानि हैदराबाद के नवाब के विरुद्ध विद्रोह इसलिए किया क्योंकि हैदराबाद का नवाब हैदराबाद रियासत को भारत में विलय कराने का इच्छुक नहीं था। वह स्वतंत्र देश का दर्जा चाहता था और उसकी आड़ में वह पाकिस्तान से मिलने के पक्ष में अपना षड्यंत्र रच रहा था।

हैदराबाद की 85% आबादी हिंदू बहुल थी, लेकिन हैदराबाद के उच्च पदों और सेना आदि पर मुस्लिमों का अधिपत्य था। जब भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तो अंग्रेजों ने सारी स्वतंत्र रियासतों के यह विकल्प दिया कि वह भारत या पाकिस्तान जिसमें चाहे, उसमें विलय हो जाएं। हैदराबाद आजाद भौगोलिक दृष्टि से भारत में विलय के अनुकूल था, इस कारण उसे भारत में विलय होना चाहिए था। सरदार पटेल ने हैदराबाद के निजाम को भारत में विलय का ऑफर भी दिया, लेकिन हैदराबाद के निजाम ने भारत में विलय से इंकार कर दिया। ऐसी स्थिति में भारत के हिंदू बहुल लोग या तो नजदीकी मद्रास प्रांत में पलायन करने लगे अथवा उन्होंने हैदराबाद के नवाब के विरुद्ध विद्रोह आरंभ कर दिया। बाद में सरदार पटेल ने सैनिक कार्यवाही करके सितंबर 1948 में हैदराबाद की रियासत को पूर्णता भारत ने विलय करवा लिया।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions