)
हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ है
Answers
Answer:
हृदय भर आना मुहावरे का क्या अर्थ है— द्रवित हो उठना।
→वाक्य प्रयोग : उसकी आप बीती सुनकर मेरा हो हृदय भर आया।
Mark me brainliest
हृदय भर आना मुहावरे का अर्थ है।
मुहावरा : हृदय भर आना।
अर्थ : किसी का दुःख सुनकर या देखकर द्रवित हो जाना। किसी का दुख की बातें सुनकर हृदय में दुख उत्पन्न होना।
वाक्य प्रयोग : रमेश यूक्रेन से लौटकर आया और उनसे वहाँ की तबाही का मंजर सुनाया तो उसकी बातें सुनकर हृदय भर आया।
वाक्य प्रयोग : अपने पिता को बीमारी में कराहते देख अमर का हृदय भर आया।
व्याख्या :
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।