Hindi, asked by jda11051950, 10 months ago

हृदय पर बरछियाँ चलना अर्थ और वाक्य।​

Answers

Answered by Anonymous
19

Answer:

ह्रदय से लगाना मुहावरे का मतलब होता हे अपने दिल से जोड़ना।

Explanation:

ह्रदय से लगाना इस मुहावरे का उपयोग तब किया जाता हे जब आप किसी चीज को अपने दिलो दिमाग में बसा लेते हो या फिर आप उस चीज को अपने दिल में जगा दे देते हो।

उदहारण के तौर पे देखे तो काफी वर्षो के बाद मिलने पे बुढ्ढीमाँ ने अपने बेटे को अपने ह्रदय से लगा लिया।

Answered by HrishikeshSangha
0

ह्रदय में बरछीया चलना का अर्थ है ईर्ष्या करना।

  • ऐसे कई लोग होते है जो एक दूसरे से जलते है जिनकी वजह से उन्हें ईर्ष्या होने लगती है चाहे वो कितने भी प्रिय क्यों न हो। उनकी हर ख़ुशी चुभने लगती है। ऐसा करने से अपने को तो ठेस पहुँचती है और साथ ही में सामने वाले से रिश्ता भी ख़राब हो जाता है।
  • जैसे- प्रिय को कक्षा में प्रथम आता देख, रमा के ह्रदय में बरछियाँ चलने लगी।
  • इसका अर्थ ये है की रमा को नहीं पसंद आया की उसकी सहेली पढाई में अच्छा कर रही है बल्कि उसके मन में जलन की भावना उत्पन हो गयी जो उनकी दोस्ती को अंदर से खोकला कर दे सकती है।

#SPJ2

Similar questions