English, asked by monicabakshi5, 4 months ago

हाउ आर मैसेज सेंड टू टेलीग्राम​

Answers

Answered by sunirmalbehera088
3

1) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Telegram App को ओपन कीजिए।

2) इसके बाद उस चैट को ओपन करें जिसमें आप मैसेज को शेड्यूल करना चाहते हैं।

3) इसके बाद मैसेज टाइप करें जो शेड्यूल करना चाहते हैं।

4) इसके बाद सेंड मैसेज बटन को दबाएं रखें यानी लॉन्ग प्रेस करें।

5) थोड़ी देर सेंड बटन को दबाए रखने के बाद आपको मैसेज शेड्यूल और सेंड विदआउट साउंड दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

6) शेड्यूल मैसेज ऑप्शन पर टैप करें और फिर एप आपको तारीख और समय चुनने के लिए कहेगा।

7) तारीख और समय चुनने के बाद आपका मैसेज शेड्यूल होकर तय समय पर खुद-ब-खुद सेंड हो जाएगा।

Hope it is Helpful for you..☺☺

Similar questions