English, asked by gpachauri12, 5 months ago

हाउ मेनी हार्वेस्ट फेस्टिवल ऑफ सिक्किम​

Answers

Answered by panigrahianita3587
0

Answer:

इंटरनैशनल फ्लॉवर ऐंड गार्डन फेस्टिवल एक महीने तक चलने वाला फेस्टिवल है, जो मई के महीने में गंगटोक के व्हाइट हॉल में शुरू होता है। अगर आप समर वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो सिक्किम का रुख कर सकते हैं। क्योंकि फ्लॉवर फेस्ट में बहुत है इंजॉय करने के लिए।

1 मई से सिक्किम में शुरू हो चुका है इंटरनैशनल फ्लॉवर फेस्टिवल। यह फेस्टिवल 31 मई तक चलेगा। मई के महीने में हर साल सिक्किम में इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसका मकसद टूरिज्म को बढ़ावा देना और सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान बढ़ाना है। यहां हजारों की संख्या में अलग-अलग प्रजातियों के फूल देखने को मिलते हैं। देसी के साथ ही विदेशी सैलानी भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

sikkim-3

इंटरनैशनल फ्लॉवर ऐंड गार्डन फेस्टिवल पूरे एक महीने तक चलने वाला फेस्टिवल है, जो मई के महीने में सिक्किम की राजधानी गंगटोक के व्हाइट हॉल में शुरू होता है। अगर आप समर वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो सिक्किम का रुख कर सकते हैं। पूरी महीने नेचर को इंजॉय कर सकते हैं। तेज गर्मी से बचाते हुए मई में सिक्किम की हरियाली और शांत वादियां तो आपका मनोरंजन करेंगी ही, साथ ही आप फ्लॉवर फेस्टिवल का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस फेस्टिवल में आप 600 से अधिक प्रकार के ऑर्किड, 240 प्रकार के पेड़ और फ़र्न देख सकेंगे। इस पर्व का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है।

Answered by XxmiragexX
1

 \huge  \mid{ \underline{ \overline{ \underline{\overline  \pink{\bold{ \:  \: Aɴsᴡᴇʀ \:  \: } }}} }}\mid

5

Similar questions