Science, asked by chuni8680, 6 months ago

हाउसबोट दूसरे घरों से अलग है कैसे​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ हाउसबोट दूसरे घरों से अलग है कैसे हैं​ ?

✎... हाउसबोट दूसरे घरों से अलग इस प्रकार अलग होते हैं कि हाउसबोट पानी पर तैरने वाले घर होते हैं, यानी ये घर एक जगह स्थिर नहीं होते, जबकि जमीन पर बने हुए सामान्य घर एक जगह स्थिर होते हैं।

हाउसबोट लकड़ी के बने होते हैं और यह सामान्यतः एक मंजिल या दो मंजिल ही होते हैं। उनकी ऊंचाई भी अधिक नहीं होती जबकि सामान्य घर बहुमंजिला हो सकते हैं और ईट, सीमेंट, पत्थर से बने होते हैं।

हाउस बोट में हर तरह की सुख-सुविधा का प्रबंध करना संभव नहीं हो पाता जबकि जमीन पर बने सामान्य घर में हर तरह की सुख सुविधाएं जुटाई जा सकती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions