History, asked by jo1993patil, 4 months ago

हु वास कॉल्ड देशबंधु ​

Answers

Answered by rohankumaryadavi35
0

Answer:

देशबन्धु चितरंजनदास (1870-1925 ई.) सुप्रसिद्ध भारतीय नेता, राजनीतिज्ञ, वकील, कवि, पत्रकार तथा भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख नेता थे। उन्होंने कई बड़े स्वतंत्रता सेनानियों के मुकद्दमे भी लड़े।

देशबन्धु चितरंजन दास

Chittaranjan Das 2.jpg

जन्म

5 नवम्बर 1870

कोलकाता, ब्रितानी भारत

मृत्यु

16 जून 1925 (उम्र 55)

दार्जिलिंग, ब्रितानी भारत

राष्ट्रीयता

भारतीय

व्यवसाय

वकील (बैरिस्टर)

पदवी

"देशबन्धु"

प्रसिद्धि कारण

भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के प्रमुख नेताओं में से एक

राजनैतिक पार्टी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (1923 से पहले)

स्वराज पार्टी (1923–1925)

जीवनसाथी

बसन्ती देवी

चितरंजन दास का जन्म 5 नवंबर 1870 को कोलकाता में हुआ। उनका परिवार मूलतः ढाका के बिक्रमपुर का प्रसिद्ध परिवार था। चितरंजन दास के पिता भुबनमोहन दास कलकत्ता उच्च न्यायालय के जाने-माने वकीलों में से एक थे। वे बँगला में कविता भी करते थे। उनका परिवार वकीलों का परिवार थi

सन्‌ 1890 ई. में बी.ए. पास करने के बाद चितरंजन दास आइ.सी.एस्‌. होने के लिए इंग्लैंड गए और सन्‌ 1892 ई. में बैरिस्टर होकर स्वदेश लौटे। शुरू में तो वकालत ठीक नहीं चली। पर कुछ समय बाद खूब चमकी और इन्होंने अपना तमादी कर्ज भी चुका दिया।

Similar questions