Hindi, asked by kantu0483, 5 months ago

हाय गाइस आई एम फ्रॉम हिमाचल प्रदेश सोलन एंड यू आर वेयर​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

सोलन हिमाचल प्रदेश राज्य में सोलन जिले का जिला मुख्यालय है जिसका अस्तित्व 1 सितंबर 1 9 72 को हुआ । हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद, यह राज्य की राजधानी शिमला से 46 किलोमीटर दक्षिण में 1,600 मीटर (5,200 फीट) की औसत ऊंचाई पर स्थित है। । इस जगह का नाम हिंदू देवी शूलिनी देवी के नाम पर है। जून के महीने में हर साल, देवी के नाम पर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें शूलिनी देवी की शहर में झांकी तथा ठोडो मैदान मे तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण है |सोलन पूर्वी रियासत की राजधानी बघाट की राजधानी थी।

क्षेत्र में मशरूम की खेती के साथ-साथ चम्बाघाट में स्थित मशरूम रिसर्च के निदेशालय (डीएमआर) की वजह से इसे “भारत का मशरूम शहर” भी कहा जाता है।

क्षेत्र में टमाटर के थोक उत्पादन के संदर्भ में सोलन को “रेड गोल्ड” का नाम दिया गया है। यह शहर चंडीगढ़ और शिमला के बीच कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

Explanation:

FEHLING SOLUTION IS MY BEST FRIEND SO I MENTIONED HIM IN BY BIO. HE IS JUST MY FRIEND.

Similar questions