हाय हिंदी बोलने वाले लोग मैं अंग्रेजी बोलता हूं आपके बारे में क्या?
Answers
मैने काफी लोगो पर इसका अध्ययन किया है, जिससे मुझे एक बात पता लगी है-
1- हम भारतीयों को ये लगता है कि विदेशी काफी अच्छे लोग होते हैं तो अगर वो गलती करते हैं तो गलती से कर देते होंगे।
2- परंतु उसी जगह अगर कोई अच्छा हिंदी बोलने वाला गलत अंग्रेजी बोल देता है तो हम समझते हैं कि इसको पढ़ना नही आता ।
जबकि ये केवल हमारी मानसिकता का फर्क है, मैने कई ऐसे लोगो को देखा है जो किसी के गलत इंग्लिश बोलने पर उसको समझाते है, और उसमें सुधार करते हैं ऐसे लोग वो होते हैं जो सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की मनसिकता रखते हैं,
और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो केवल मजाक उड़ाते है, ऐसे लोग दूसरों को नीचा दिखाते है, इन लोगो को ये समझने की आवश्यकता है कि गलतिया इंसान से ही होती है ।
तो अब ये आपके ऊपर है कि आप लोगो को सिखाते है, उनसे सीखते है या उनका मजाक उड़ाते है, और अगर आप किसी का मजाक उड़ाते है तो यकीन मानिए, कर्म लौट कर वापस जरूर आते हैं ।
इन सबके अतिरिक्त मैं ये मानता हूं कि हिंदी जैसी भाषा का कोई comparision ही नही है । इतनी सुंदर भाषा को बोलने में कोई शर्म नही होनी चाहिए ।
Explanation:
मैने काफी लोगो पर इसका अध्ययन किया है, जिससे मुझे एक बात पता लगी है-
1- हम भारतीयों को ये लगता है कि विदेशी काफी अच्छे लोग होते हैं तो अगर वो गलती करते हैं तो गलती से कर देते होंगे।
2- परंतु उसी जगह अगर कोई अच्छा हिंदी बोलने वाला गलत अंग्रेजी बोल देता है तो हम समझते हैं कि इसको पढ़ना नही आता ।
जबकि ये केवल हमारी मानसिकता का फर्क है, मैने कई ऐसे लोगो को देखा है जो किसी के गलत इंग्लिश बोलने पर उसको समझाते है, और उसमें सुधार करते हैं ऐसे लोग वो होते हैं जो सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की मनसिकता रखते हैं,
और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो केवल मजाक उड़ाते है, ऐसे लोग दूसरों को नीचा दिखाते है, इन लोगो को ये समझने की आवश्यकता है कि गलतिया इंसान से ही होती है ।
तो अब ये आपके ऊपर है कि आप लोगो को सिखाते है, उनसे सीखते है या उनका मजाक उड़ाते है, और अगर आप किसी का मजाक उड़ाते है तो यकीन मानिए, कर्म लौट कर वापस जरूर आते हैं ।
इन सबके अतिरिक्त मैं ये मानता हूं कि हिंदी जैसी भाषा का कोई comparision ही नही है । इतनी सुंदर भाषा को बोलने में कोई शर्म नही होनी चाहिए ।