ह्यूम के कारणता सिद्धांत की व्याख्या कीजिये।
Answers
Answer:
wsghxhxhdhdhdetgdgdhdhdhhxhfh
Answer:
ह्यूम का कारणता का सिद्धांत यथार्थ पदार्थों से संबंधित है।ह्यूमन के अनुसार कार्य कारण के बीच सन्निधि का संबंध होता है।पहले कारण आता है कार्य बाद में आता है।कारण-कार्या के मध्य नित्य संयोग और अनिवार्यता का संबंध पाया जाता है। कारण-कार्य के बीच अनिवार्य संबंध है।कार्य में उत्पादन शक्ति रहती है जिसके परिणामस्वरूप कारण के होने पर पर कार्य की उत्पत्ति अवश्य होगी।कारण- कार्य को प्रत्यक्ष पर आधारित होना चाहिए। कुछ वस्तुओं में ऐसे गुण होते हैं जिससे हमें कारण का पता चलता है।पर ऐसा हमें दिखाई नहीं देता है।यदि गुण नहीं है तो वस्तुओं के बीच ऐसा संबंध होता है कि जिससे हम समझते हैं कि एक वस्तु को दूसरी वस्तु का कारण समझते हैं। कार्य- कारण का एक साधन अनुभव पूर्व तर्क को माना जा सकता है।वस्तुओं के कार्यों को मात्र तर्क के आधार पर ज्ञात नहीं किया जा सकता है।कार्य- कारण को हम अनुभव के आधार पर ही ज्ञात कर सकते हैं।
Explanation:
समझते हैं कि