ह्यूमन हार्ट हैह्यूमन हाइट है
Answers
Explanation:
जिन लोगों ने साइंस पढ़ी है शायद उन्हें यह बात मालूम हो कि अगर दिल हमारे शरीर के बाहर खून को पंप करे तो क्या होगा। यह हकीकत है कि हम में से ज्यादातर लोगों के पास इस बात का जवाब नहीं होगा। इसकी वजह अनभिज्ञता हो सकती है। दरअसल, अमूमन लोग ऐसी कोई भी जानकारी लेने में दिलचस्पी नहीं रखते जो उनके कार्यक्षेत्र से जुड़ी न हो या सीधे उनकी जिंदगी को प्रभावित न करती हो। हालांकि ऐसी जानकारी काम की साबित होती है। आज हम ऐसी ही काम की जानकारी लेकर आएं हैं।
बता दें यह जानकारी खून से जुड़ी है। अगर हम आपसे पूछें कि आप खून के बारे में क्या-क्या जानते हैं तो शायद आप सिर्फ यही कहें कि यह लाल रंग का होता है। लेकिन इसके अलावा खून से जुड़ी बहुत सी बातें होती हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जैसे... एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 3 सेकेंड में भारत में किसी न किसी को खून की जरूरत पड़ती है। हर दिन दुनिया में 40,000 यूनिट खून की जरूरत पड़ती है। 3 में से 1 व्यक्ति को जीवन में कभी न कभी खून की आवश्यकता पड़ती है। दुनिया का पहला ब्लड बैंक 1937 में बनाया गया था।