Hindi, asked by bhamininilave, 5 hours ago

हाय! स्कूल खुल गया ( essay writing) maximum 2 pages​

Answers

Answered by Ilvirat18ll
1

see and show let's come/qbquidqqng

Answered by Blirmy
1

देश में हर रोज़ 60 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच हाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 1 सितंबर से चरणबद्ध तरीक़े से स्कूल खुल सकते हैं. हालांकि अबतक इसके बारे में सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है.

लेकिन अगर ऐसा कुछ फ़ैसला होता है तो इस वक़्त स्कूल खोलने के क्या ख़तरे होंगे और क्या ये कदम कोरोना वायरस के प्रकोप को और बढ़ाने का काम करेगा?बच्चों के लिए कोरोना वायरस कितना ख़तरनाक है?

इस वायरस से बच्चों के बीमार पड़ने का रिस्क बहुत ही कम होता है.

व्यस्कों, ख़ासकर बुज़ुर्ग लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने और इससे होने वाली जटिलताओं से जान गंवाने का ज़्यादा ख़तरा रहता है.बच्चों को ये बीमारी बहुत ज़्यादा परेशान नहीं करती है. हालांकि कुछ मामलों में ये ख़तरनाक साबित हुई है और बच्चों की मौत भी हुई है. लेकिन ऐसे मामले बहुत ही कम हैं."

Similar questions