Hindi, asked by shivamsaini13, 7 months ago



यदि हम वैद्य होते तो कफ और पित्त के सहवर्ती बात की व्याख्या करते तथा भूगोलवेत्ता होते तो कि
के जल-बात का वर्णन करते, किन्तु दोनों विषयों में से हमें एक बात कहने का भी प्रयोजन नहीं है।
केवल उसी बात के ऊपर दो चार बातें लिखते हैं, जो हमारे-तुम्हारे सम्भाषण के समय मुख से निकल-
के परस्पर हृदयस्थ भाव को प्रकाशित करती रहती हैं।
(i) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।
(ii) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए।
हम अपने हृदयस्थ भावों की अभिव्यक्ति किसके माध्यम से करते हैं?
(iv) भूगोलवेत्ता किसका अध्ययन करता है?
(v)
वैद्य किस बात का वर्णन करते हैं?​

Answers

Answered by sumankumari70
2

Answer:

हम कह सकते हैं कि कर्तव्य एक व्यक्ति की नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है जिसे उसे देश के प्रति निभाना होगा। यह एक ऐसा कार्य या कार्य है जिसे देश के प्रत्येक नागरिक को नौकरी के रूप में करने की आवश्यकता होती है। राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का पालन करना अपने राष्ट्र के प्रति नागरिक का सम्मान है।

सभी को सभी नियमों और विनियमन का पालन करना चाहिए और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों के लिए विनम्र और वफादार होना चाहिए। राष्ट्र के प्रति व्यक्ति के विभिन्न कर्तव्य हैं जैसे कि आर्थिक विकास, विकास, स्वच्छता, सुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गरीबी को दूर करना, सभी सामाजिक मुद्दों को दूर करना, लैंगिक समानता लाना, सभी का सम्मान करना, मतदान करना, बाल श्रम को हटाना। स्वस्थ युवाओं को राष्ट्र और कई और अधिक देने के लिए।

Answered by vy787310
0

Explanation:

Rekha Ankit Anshu ki vyakhya kijiye

Similar questions