Haaril pakshi ki lakdi kise kha gya hai
Answers
Answered by
1
Answer:
हारिल की लकड़ी' श्रीकृष्ण को कहा गया है क्योंकि जिस प्रकार हारिल पक्षी सदैव अपने पंजे में कोई लकड़ी या तिनका पकड़े रहता है, उसी प्रकार गोपियों ने भी श्रीकृष्ण को अपने ह्रदय में दृढ़तापूर्वक धारण किया हुआ है और उन्हें छोंड़ने को तैयार नहीं।
Explanation:
hope this helps you......
Answered by
0
Shri Krishna
Explanation:
उद्धव द्वारा योग का संदेश दिए जाने पर गोपियों ने श्रीकृष्ण को हारिल की लकड़ी के समान कहा इसका आशय यह है कि जिस प्रकार हारिल पक्षी अपने पैरों में लकड़ी को दबाए रहता है, उसे छोड़ता नहीं है, उसी प्रकार गोपियों ने भी मन, कर्म और वाणी से श्रीकृष्ण को अपने हृदय में बसा लिया है। गोपियों का मन श्रीकृष्ण में ही स्थिर हो गया है।
Similar questions