Haath badhana muhavare ka Arth
Answers
Answered by
25
Madad karna. I think this will help you
Answered by
22
हाथ बढ़ाना एक मुहावरा है जिसका अर्थ मदद करना होता है।
मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।
मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।
हाथ बढ़ाना का प्रयोग हम वाक्यों में कुछ इस तरह कर सकते हैं:
1.मैंने उसे अकेला काम करते देख अपना हाथ बढ़ा दिया।
2. गरीबों की मदद के लिए हमे हमेशा हाथ बढ़ाना चाहिए।
3. तुम इस काम में हाथ बढ़ा दोगे तो यह काम आसानी से हो जायेगा।
Similar questions