Hindi, asked by SushmitaVS670, 10 months ago

Haath malna muhavre ka vakye

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

मुहावरे ( Idioms )

जब कोई शब्द समूह या वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ को व्यक्त करें , मुहावरा कहलाता है।

जैसे:-

). अक्ल पर पत्थर पड़ना

:- बुद्धि से काम ना लेना

२). हाथ पांव फूलना

:- घबरा जाना

). हवाई किले बनाना

:- बड़ी-बड़ी कल्पनाएं करना

४). पत्थर की लकीर होना

:- अटूट होना

५).हाथ मलना

:- कोशिश बेकार जाना

हाथ मलना वाक्य में प्रयोग

  • बिट्टू ने रोहित काम बिगाड़ा रोहित हाथ मलते रह गया
  • प्रेम ने कक्षा में पानी फेंका और मॉनिटर हाथ मलते रह गई
  • अनुराग को बड़े भैया ने मारा और अनुराग हाथ मलते रह गया

_______________________

आशा करता हूं यह आपकी मदद करेगा

न्यवाद

Ĥópé íťś ĥéĺp úĥ

: )

Similar questions