Hindi, asked by hbisi001, 7 months ago

हबीब तनवीर किस विधा से संबंधित थे​

Answers

Answered by rampyarikorram12
0

Answer:

drama (natak vidha se)

Explanation:

Habib Tanveer is a playwright. Drama is considered to be the best form of poetry. Habib Tanveer has a great contribution in developing this discipline in new contexts.

Answered by hemakumar0116
0

Answer:

हबीब तनवीर ने छत्तीसगढ़ की लोकनाट्य विधा 'नाचा' को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया। हबीब तनवीर का जन्म अविभाजित मध्यप्रदेश के रायपुर (अब छत्तीसगढ़) राज्य की राजधानी में एक सितंबर 1923 को हुआ था।

Explanation:

हबीब तनवीर ने छत्तीसगढ़ की लोकनाट्य विधा 'नाचा' को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया। हबीब तनवीर का जन्म अविभाजित मध्यप्रदेश के रायपुर (अब छत्तीसगढ़) राज्य की राजधानी में एक सितंबर 1923 को हुआ था।

उनके पिता हफीज अहमद खान पेशावर (पाकिस्तान) के रहने वाले थे। उनकी स्कूली शिक्षा रायपुर और बीए नागपुर के मौरिस कॉलेज से करने के बाद वे एमए करने अलीगढ़ गए। युवा अवस्था में ही उन्होंने कविताएं लिखना आरंभ कर दिया था और उसी दौरान उपनाम तनवीर उनके साथ जुड गया। 1945 में वे मुंबई गए और ऑल इंडिया रेडियो से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ गए। उसी दौरान उन्होंने कुछ फिल्मों में गीत लिखने के साथ अभिनय भी किया।

मुंबई में तनवीर प्रगतिशील लेखक संघ और बाद में इंडियन पीपुल्स थियेटर (इप्टा) से जुड़े। ब्रिटिशकाल में जब एक समय इप्टा से जुड़े, तब अधिकांश वरिष्ठ रंगकर्मी जेल में थे। उनसे इस संस्थान को संभालने के लिए भी कहा गया था। 1954 में उन्होंने दिल्ली का रूख किया और वहां कुदेसिया जैदी के हिंदुस्तान थिएटर के साथ काम किया। इसी दौरान उन्होंने बच्चों के लिए भी कुछ नाटक किए।

#SPJ3

Similar questions