Hindi, asked by nihalkappil7, 6 months ago

हडसन साहब ने अभागे चिराग अली को मार दिया। इसपर एक समाचार तैयार करें।​

Answers

Answered by shishir303
3

हडसन साहब ने अभागे चिराग अली को मार दिया

इस पर एक समाचार इस प्रकार है...

हत्यारे अफसर ने एक और बेगुनाह की जान ली, अभागे चिराग अली को मार दिया

⏩  नई दिल्ली, बड़े अफसर हडसन ने भारतीयों पर अपने जुल्म का दमनकारी अभियान अभी तक जारी रखा है। कल उसने चिराग अली नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर उसे दिल्ली दरवाजे पर टांग दिया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चिराग अली सड़क पर जल का छिड़काव कर रहा था। उसी समय हडसन घोड़े पर बैठा हुआ वहाँ से गुजरा। चिराग अली ने उसे देखा नही और सलाम नहीं किया। इस बात से क्रोधित हो उसने उसी समय चिराग अली के पेट में अपनी तलवार घुसा दी और उसको मार कर उसकी लाश दिल्ली दरवाजे पर टांग दी। क्रूर अफसर हडसन के इस कारनामे से पूरी दिल्ली में आतंक और भय का माहौल है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions