Geography, asked by kush3340, 1 year ago

हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन की लंबाई कितनी है?
(क) 1,500 किलोमीटर
(ख) 1,370 किलोमीटर
(ग) 7,310 किलोमीटर
(घ) 1,730 किलोमीटर

Answers

Answered by ItzCuteChori
1

\huge{\boxed{\boxed{\mathfrak{\pink{Answer}}}}}

(घ) 1,730 किलोमीटर

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब होगा :

(घ) 1,730 किलोमीटर

व्याख्या :

  • हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन की लंबाई 1730 किलोमीटर है।
  • यह पाइपलाइन गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के बीच से होकर गुजरती है।
  • हजीरा विजयपुर जगदीशपुर गैस पाइपलाइन भारत की पहली अन्तर्राज्यीय पाइपलाइन थी।
  • इस इस परियोजना का आरंभ 1997 में हुआ था।
  • इस परियोजना की पूरी लंबाई 1730 किलोमीटर निर्धारित की गई थी।
  • इस पाइपलाइन के माध्यम से अनेक राज्यों में गैस की आपूर्ति की जाती है।
Similar questions