Environmental Sciences, asked by ramlalpatil, 6 hours ago

हकीम शेख पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति के सदस्य थे​

Answers

Answered by shishir303
0

हकीम शेख पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति के सदस्य थे​।

➲ सत्य

ये कथन सत्य है कि हकीम शेख पश्चिम बंगा खेत समिति के सदस्य थे।

व्याख्या :

हकीम शेख पश्चिमी बंद खेत मजदूर समिति यानी पीबीकेएसएस के सदस्य थे। ये समिति बंगाल में खेतिहर मजदूरों का एक संगठन था। हकीम शेख एक खेतिहर किसान थे, जो 1992 के साल में चलती ट्रेन से गिरकर घायल हो गए थे। कई अस्पतालों ने उनका इलाज करने से इंकार कर दिया था, जिससे उनकी हालत काफी खराब हो गई। बाद में उन्होंने इस संबंध में मुकदमा दायर किया और अदालत ने उनकी सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दिया कि वह अस्पतालों की लापरवाही के कारण हकीम शेख को हुए नुकसान की भरपाई करें।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions