Hakikat Rai kaun tha
Answers
Answer:
इस भारत भूमि पर ऐसे वीर बालक भी हुए जिन्होंने अपने बलिदान से समस्त विश्व को चकित कर दिया।ऐसा ही एक वीर बालक था हकीकत राय । इस बाल बलिदानी का जन्म पंजाब प्रांत के स्यालकोट नामक स्थान पर हुआ था।इसके पिता जी का नाम भागमल था औऱ इसकी माता का नाम कौरा देवी था।
इनकी शिक्षा मदरसे मे हुई थी। एक दिन हकीकत ने अपनी पाटी पर दुर्गा माँ का चित्र बनाया। मौली को यह बात अच्छी नहीं लगी।उन्होंने देवी माता को बहुत बुरा भला बुरा कहा।यह बात बालक हकीकत को अच्छी नहीं लगी। उसने क्रोधित होकर कठोर शब्दों मे उत्तर दिया।फिर क्या था ?उस बालक पर अत्याचार का पहाड़ टूट पडा ।उसे मौत की सजा सुना दी गई।
बसन्त पंचमी के दिन उस बालक का सिर काट लिया गया। मृत्यू-दण्ड से बचने के लिए उसे एक ही प्रलोभन दिया गया, कि वह अपना धर्म छोड़ दे। उस बालक ने मृत्यु को स्वीकार किया, पर उसने अपना धर्म नहीं छोडा़। आज भी बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर उस बालक को हम श्रद्धा से याद करते हैं क्योंकि इसी दिन वीर हकीकत बलिदान देकर अमर हो गये।
bhai ab toh brainliest dede
pls
Explanation:
hh7re86ryxjfxog7ddgkhf