Hindi, asked by tirathy531, 1 month ago

*हल कीजिए: 1/11 + 5/11 + 2/11* Hindi me​

Answers

Answered by hiranpatel02
1

 \frac{1}{11} +  \frac{5}{11}  +  \frac{2}{11}

 =  \frac{1 + 5 + 2}{11}

 =  \frac{8}{11}

Answered by franktheruler
0

दिया गया है :

1/11 + 5/11 + 2/11

ज्ञात करना है :

1/11 + 5/11 + 2/11 को हल करना है।

हल:

जो भिन्न दिए गए है उन सभी भिन्नो के हर समान है।

अतः भिन्नों को जोड़ने के लिए हमें हर समान करने की आवश्यकता नहीं है। समान हर वाले भिन्नों को समान भिन्न कहा जाता है।

आसमान हर वाले भिन्नों को असमान भिन्न कहा जाता है। आसमान भिन्नों को जोड़ने के लिए उनके हर समान किए जाते है।

1/11 + 5/11 + 2/11

इसे इस प्रकार लिखा जा सकता है

(1 + 5 + 2 ) / 11

= 8/11

अतः 1/11 + 5/11 + 2/11 का हल है 8/11

Similar questions