haldar sahab baar baar kya sochte or kyu
Answers
haldar sahab baar baar kya sochte or kyu?
हालदर साहब बार-बार क्या सोचते और क्यों?
उत्तर —
हालदार बार-बार ये सोचते कि देश के उन लोगों का क्या होगा जो उन लोगों का उपहास उड़ाते हैं, जिन्होंने देश की खातिर अपना सबकुछ अर्पण कर दिया। जिन्होंने अपना घर-परिवार, अपनी जवानी, सुख-चैन सब कुछ दांव पर लगा दिया। जिन्होंने किसी बात की परवाह नही करते हुये अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया।
हालदार साहब के अनुसार देश में ऐसे लोगों की भरमार हैं देश के लिये अपना जीवन समर्पित करने वालों का उपहास उड़ातें हैं, ऐसी स्वार्थी लोग मौकापरस्त होते हैं, जो केवल अपना स्वार्थ देखते हैं। देशभक्तों का मजाक उड़ाकर अगर उनके किसी स्वार्थ की पूर्ति होती है तो वे इसके लिये भी तैयार हो जाते हैं। ऐसे लोगों ने अपना ईमान तक त्याग दिया है और देशभक्ति उनके लिये मजाक की विषयवस्तु है।
Answer:
नेता जी का चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | थ एक प्रसिद्ध कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |
हालदर साहब बार-बार यह सोचते थे, क्या होगा उन जवानों का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी-जिंदगी सब कुछ ज़िन्दगी सब कुछ त्याग कर देते हैं | वह किसी बात की परवाह नहीं करते हुए अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया।