Haldar sahab ko captain chashmewala deshbhakt kyu laga
Answers
Answer:
इसलिए मान रहे थे क्योंकि वह अपने गिने चुने चश्मे से रोज नेताजी को चश्मा पहनता थे क्योंकि वह उनको नेताजी का के मूर्ति बना चश्मा को अच्छा नहीं लगता था
Answer:
Concept:
हालदार साहब को चश्मे वाला देशभक्त इसलिए लगा क्योंकि वह अपने गिने चुने चश्मे से रोज़ नेता जी को चस्मा पहनता था क्योंकि उसको नेता जी का मूर्ति बिना चश्मे का अच्छा नही लगता था।
Find:
हालदार साहब को चश्मे वाला देशभक्त क्यों लगा|
Given:
हालदार साहब को चश्मे वाला देशभक्त क्यों लगा|
Explanation:
हालदार साहब को चश्मे वाला देशभक्त इसलिए लगा क्योंकि वह अपने गिने चुने चश्मे से रोज़ नेता जी को चस्मा पहनता था क्योंकि उसको नेता जी का मूर्ति बिना चश्मे का अच्छा नही लगता था।
• चश्मेवाला एक देशभक्त नागरिक था। उसके हृदय में देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान था। इसलिए लोग उसे कैप्टन कहते थे।
• कैप्टन एक देश प्रेमी था, नेताजी जैसे देशभक्त के लिए उसके मन में सम्मान की भावना थी। उसके मर जाने के बाद हालदार साहब को लगा कि अब समाज में किसी के भी मन में नेताजी या देशभक्तों के प्रति सम्मान की भावना नहीं है। इसलिए वे मायूस हो गए।
• मूर्ति पर लगे सरकंडे का चश्मा इस बात का प्रतीक है कि आज भी देश की आने वाली पीढ़ी के मन में देशभक्तों के लिए सम्मान की भावना है। भले ही उनके पास साधन न हो परन्तु फिर भी सच्चे हृदय से बना वह सरकंडे का चश्मा भी भावनात्मक दृष्टिकोण से मूल्यवान है।
• उचित साधन न होते हुए भी किसी बच्चे ने अपनी क्षमता के अनुसार नेताजी को सरकंडे का चश्मा पहनाया। बड़े लोगों के मन में जिस देशभक्ति का अभाव है वही देशभक्ति सरकंडे के चश्मे के माध्यम से एक बच्चे के मन में देखकर हालदार साहब भावुक हो गए।
#SPJ3