Hindi, asked by palakdhaulakhandi02, 9 months ago

Haldar sahab ko captain ki konsi baat uske baare main sochne ko vivash karti thi ? Class 10 netaji ka chashma

Answers

Answered by shishir303
18

हालदार साहब को कैप्टन की कौन सी बात उसके बाारे में सोचने को विवश करती थी?

► हालदार साहब को कैप्टन की देशभक्ति वाली बात उसके बारे में सोचने को विवश कर देती थी। वह कैप्टन चश्मे वाला एक बूढ़ा, लंगड़ा, मरियल सा आदमी था, जो गरीब था। लेकिन फिर भी उसने अपनी देशभक्ति प्रकट की। उसके मन में देशभक्ति की भावना थी और नेता जी की मूर्ति के प्रति सम्मान था। उसकी इस बात ने हालदार साहब को यह सोचने पर विवश कर दिया कि देश भक्ति प्रकट करने के लिए अमीर होना आवश्यक नहीं है। यह एक भावना है जो एक गरीब व्यक्ति भी प्रकट कर सकता है, केवल मन में देश के प्रति प्रेम होना चाहिए। हालदार साहब यह सोचते रहते कि जब एक मरियल सा बूढ़ा एवम् लंगड़ा आदमी अपनी देशभक्ति प्रकट कर सकता है, तो और सब क्यों नही कर सकते।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

इस पाठ ‘नेताजी का चश्मा’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼  

बच्चों द्वारा मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा लगाना क्या प्रदर्शित?  

https://brainly.in/question/13094842  

═══════════════════════════════════════════  

कैप्टन के चरित्र की कोई दो विशेषताएँ बताइए।  

https://brainly.in/question/16457651  

═══════════════════════════════════════════  

नेताजी का चश्मा नामक पाठ में एक फेरीवाले का वर्णन किया गया है किसी फेरीवाले की दिनचर्या के बारे में अपने विचार लिखिए। plz answered fast

https://brainly.in/question/19735392

═══════════════════════════════════════════

1. पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।  

2.किसी स्थान पर महापुरुषों की लगी मूर्ति के प्रति लोगों के क्या उत्तरदायित्व होने चाहिए?

3.नगरपालिका क्या- क्या काम कराती रहती थी?  

4.नेताजी का चश्मा कहानी क्या संदेश देती है?  

(नेताजी का चश्मा)  

https://brainly.in/question/18268822  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by satyamyadavanshi17
2

Answer:

कैप्टन चश्मेवाला हालदार साहब के सोच के बिल्कुल विपरीत था ।

Explanation:

हालदार साहब को लगता था कि कैप्टन चश्मे वाला एक आजाद फौज का सिपाही होगा या फिर फौजी से रिटायर होगा । लेकिन वह एक मरियल सा लंगड़ा बूढ़ा व्यक्ति था जो घूम घूम के चश्मा बेचता रहता था ।

Similar questions