Hindi, asked by jashan2255, 1 year ago

Haldar Sahab ko kya Aadat pad gayi thi​

Answers

Answered by bhatiamona
30

नेता जी का  चश्मा कहानी प्रकाश जी द्वारा लिखी गई है | यह एक प्रसिद्ध कहानी है | लेखन ने इस कहानी में देश की भक्ति की भावना सभी नागरिकों में होनी चाहिए का वर्णन किया है |   हालदार साहब इस कहानी के मुख्य पात्र है |  

हालदार साहब को चौराहे पर रुकना, पान खाना और मूर्ति को ध्यान से देखने की आदत पड़ गई थी।

हालदार साहब को  कस्बे से गुजरते समय हालदार साहब को उस कस्बे के मुख्य बाज़ार के चौराहे पर रुकना, पान खाना और मूर्ति को ध्यान से देखने की आदत पड़ गई थी। हालदार साहब  अत्यंत भावुक, संवेदनशील तथा देशभक्त व्यक्ति थे । उन्हें कस्बे के मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर स्थापित नेताजी की संगमरमर की प्रतिमा में गहरी दिलचस्पी थी।

इस पाठ के प्रश्न

https://brainly.in/question/3588165

हालदार साहब के लिए कौन सा कौतुहल दुर्दमनीय हो उठा जिसे पान वाले से पूछे वह नहीं रह सके|

Answered by vp1481982
6

Explanation:

it is the perfect answer

Attachments:
Similar questions